पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी अल्मोड़ा ने की मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक रूप से कमजोर निजी विद्यालयों की मदद की मांग

अल्मोड़ा। पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रदीप गुरुरानी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में कई विद्यालयों के अभिभावकों द्वारा फीस जमा करने में अक्षमता दिखाई जाने से विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं कर पा रहे हैं जिससे अधिकतर शिक्षकों में निराशा एवं हताशा का माहौल व्याप्त है।
प्रदेश में छोटी पूंजी वाले विद्यालयों में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं हैं जो कोरोनाकाल में मुस्तैदी के साथ ऑनलाइन शिक्षा देने में बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं परंतु अधिकतर अभिभावकों द्वारा फीस जमा ना कर पाने की स्थिति के चलते उनका वेतन भुगतान पूर्ण रूप से तथा उचित समय पर नहीं हो पा रहा है।

पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी अल्मोड़ा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिक्षा मंत्री उत्तराखंड को इस संबंध में पूर्व में दिए गए ज्ञापन की याद दिलाते हुए यह अनुरोध करते हैं कि मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित आर्थिक सहायता आर्थिक रूप से कमजोर विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु निर्गत करवाने का कष्ट करें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version