Site icon RNS INDIA NEWS

टैक्सी संचालकों ने की प्राइवेट नंबर के वाहनों से बुकिंग ले जाने पर रोक की मांग

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से आर्थिक तंगी झेल रहे टैक्सी संचालकों ने प्राइवेट नंबर के वाहनों से सवारियों को बुकिंग पर ले जाने पर रोक की मांग की। मामले को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन भेजा। कार्रवाई नहीं होने पर सडक़ पर उतरने का ऐलान किया है। भिकियासैंण से विनायक, सिनार, मानिला, सल्ट, बासोट, रानीखेत आदि मार्गों पर संचालित होने वाली टैक्सी मालिकों का कहना है कि एक टैक्सी संचालक निर्धारित विभिन्न मदों में प्रति वर्ष 60 हजार तक की धनराशि सरकारी कोष में जमा करता है। जिसमें बीमा, रोड टैक्स, फिटनैस, परमिट, प्रदूषण आदि शुल्क शामिल है। कोरोना संक्रमण के चलते टैक्सी संचालक आर्थिक तंगी की मार तो झेल ही रहे हैं । वहीं जनपद के विभिन्न मार्गों पर बड़ी संख्या में निजी वाहनों का टैक्सी के रूप में हो रहा संचालन से उनके कारोबार प्रभावित हुआ है। इस संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा व नैनीताल को भेजे ज्ञापन में निजी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की, हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर इन्हें भी टैक्सी में परिवर्तित करने की मांग की है। कहा कि मांग को अनदेखा किया तो टैक्सी मालिक व चालक सडक़ में उतरने को मजबूर होंगे। ज्ञापन भेजने वालों में सचिव टैक्सी यूनियन महासंघ कुमाऊं देवेद्र ध्यानी, अमर सिंह,दुर्गा सिंह,रणजीत,राजेंद्र चौहान, हरेंद्र लटवाल, बालम सिंह, कैलाश सती, नवीन चंद्र आदि शामिल हैं।


Exit mobile version