पीवीसी राशन कार्ड बनाने के लिए मशीन स्थापित करने की मांग

रुद्रप्रयाग। प्रदेश में वन नेशन वन कार्ड में बन रहे पीवीसी राशन कार्ड के लिए प्रधान संगठन ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री से जनपद स्तर पर मशीन स्थापित करने की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को समय पर कार्ड उपलब्ध हो सके। प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री रेखा आर्य को भेजे ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में सरकार ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता के तहत समस्त राशन कार्डों को पीवीसी पेटर्न पर जारी कर दिए हैं। ताकि उपभोक्ताओं को डिजिटल तरीके से खाद्यान्न सुविधा मिल सके। नए राशन कार्ड बनने, किसी भी कार्ड में यूनिट जोड़ने व यूनिट को कम करना ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है, लेकिन देहरादून से नए राशन कार्ड प्राप्त करने में लगभग एक वर्ष तक का समय लग जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं के साथ ही राशन विक्रेता को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में पूर्व में भी जनपद स्तर पर ही पीवीसी राशन कार्डों के बनाए जाने के लिए मशीनें स्थापित करने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अभी तक उपभोक्ताओं को नए कार्ड बनाने को लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री से सकारात्मक पहल करते हुए जनपद स्तर पर पीवीसी राशन कार्डों को बनवाए जाने के लिए मशीनें उपलब्ध करवाने की मांग की है। ताकि समय पर उपभोक्ताओं को कार्ड उपलब्ध हो सके।