पुस्तक दिवस पर चलाया रुद्रप्रयाग में मतदाता जागरूकता अभियान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन एवं स्वीप की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदान के साथ ही समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना और मतदान की महत्ता से अवगत कराना रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि हर व्यक्ति की एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वीप टीम द्वारा छात्रों के लिए भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता की गई। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एक-एक मत देश की सरकार तय करने की ताकत रखता है, इसलिए हर योग्य मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पीयूष शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर जनपद के स्वीप आइकन लखपत सिंह राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग से प्रो. श्रीकान्त आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!