पुरातत्व विभाग के चौकीदार से मारपीट

ऋषिकेश। पुरातत्व विभाग के वीरभद्र मंदिर के पास अवशेषों और अधिगृहित भूमि की चौकीदारी करने वाले शख्स से चार युवकों ने गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों क खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक चौकीदार राजवीर पुत्र उग्रसेन सिंह निवासी वीरभद्र, ऋषिकेश ने शिकायत दी। बताया कि वह पुरातत्व विभाग की अधिगृहित भूमि की चौकीदारी करता है। आरोप है कि कमलचंद भट्ट, देवकीनंदन भट्ट, सुशील भट्ट और आशीष भट्ट अधिगृहित भूमि पर पहुंचे। रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। घटना से संबंधित तथ्यों को जुटाया जा रहा है। जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!