पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी दल देहरादून रवाना

बागेश्वर। बागेश्वर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का 54 सदस्यीय दल देहरादून रवाना हो गया है। सोमवार को आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम कर्मचारी भाग लेंगे। वक्ताओं ने नई पेंशन योजना को कर्मचारी विरोधी बताया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले कर्मचारी रविवार को देहरादून रवाना हुए। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री गोपाल मेहता ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पूरी नहीं कर रही है। सरकार कर्मचारियों की मांग को सही तो मान रही है, लेकिन पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर रही है। संगठन अपनी मांग मनवा कर ही दम लेगा। नई पेंशन में उनका हित सुरक्षित नहीं है। सोमवार को विशाल रैली के साथ सचिवालय का घेराव होगा। इस मौके पर डॉ. हरेंद्र रावल, नवीन मिश्रा, सुंदर नेगी, एनएस किरमोलिया, दलीप भाकुनी, कमलेश कुमार, ललित कांडपाल आदि मौजूद रहे।