पुरानी पेंशन बहाली को कार्मिकों की बैठक में शंखनाद रैली की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक यहाँ रैमजे इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई। बैठक में 01 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विधायकों एवं सांसदों को एक दिन के लिए चुने जाने पर भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है लेकिन, कार्मिकों को 30-35 वर्ष की सरकारी सेवा के बाद भी पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है इसलिए अब सभी कार्मिकों को एकजुट होकर इस आन्दोलन में अपनी भागीदारी देनी होगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने बताया कि जिले से 1500 से अधिक कार्मिक दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पुष्कर सिंह भैसोड़ा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। बैठक में आईटीआई अनुदेशक कुलदीप रावत के निधन पर शोक भी व्यक्त किया गया। बैठक को प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र पाठक, जगदीश भण्डारी, मनोज कुमार जोशी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, हिमांशु तिवारी, बसन्त पाण्डेय, दीपक तिवारी, गिरजाभूषण जोशी, डीके जोशी, राजू महरा, अनिल काण्डपाल, महेन्द्र गुसाईं, महताब अंसारी, विवेकानंद दुर्गापाल, संजय जोशी, युगल मठपाल, नितेश कांडपाल, संजय बिष्ट, राजू लटवाल, आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व सहित आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।