पुरानी पेंशन के लिए डिप्लोमा इंजीनियरों ने शुरू किया आंदोलन
देहरादून। पुरानी पेंशन योजना समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियरों ने सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया। इंजीनियर यमुना कालोनी में लोनिवि और सिंचाई विभााग मुख्यालय के बीच धरने पर बैठ गए। आंदोलन 12 मई तक जारी रहेगा। इस मौके पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ-सिंचाई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह डांगी ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियरों की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। 12 मई तक जिलावार आंदोलन किया जाएगा। जबकि देहरादून में पांचों दिन धरना जारी रहेगा।
प्रमुख मांगें: पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए, कनिष्ठ अभियन्ता को सेवानियमावली में पदोन्नति की पात्रता के अनुसार तीन पदोन्नति / पदोन्नत वेतनमान, पीएमजीएसवाई खण्डों में लोनिवि के पूर्व में स्वीकृत संवर्गीय पदों का पुनर्जीवन, तबादला कानून में संशोधन और सत्र के अलावा अन्य समय तबादले न किए जाएं, वित्त-कार्मिक विभाग से जारी होने जीओ को सभी विभागों में लागू किया जाए, लघु सिंचाई में वर्ष 2013 में नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता पदनाम और 4800 ग्रेड पे का लाभ।
जिलावार धरना:
09 मई-देहरादून, हरिद्वार, 10 मई- देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, 11 मई- देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, 12 मई- देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर