पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीएम धामी से मिले कर्मचारी

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात हुई। सीएम धामी ने आश्वासन दिया की सरकार पूरी तरह कर्मचारियों के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार के स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। शुक्रवार को सीएम आवास में हुई बैठक में मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली को दबाव बनाया। कहा की देश में कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली का लाभ कर्मचारियों को दिया जा चुका है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का लाभ सुनिश्चित करा सकती है। कहा की नई पेंशन स्कीम का कर्मचारियों को किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। 35 साल की नौकरी पर कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक हजार रूपए भी पेंशन नहीं मिल रही है। इस पेंशन में रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन करना असम्भव है। इ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो अपने स्तर भी पुरानी पेंशन बहाली पर अपना फैसला ले सकती है। इस मामले में अब सरकार किसी भी तरह की देरी न करे। जल्द से जल्द राज्य सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाए। सीएम धामी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया की सरकार पूरी तरह गंभीर है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार ने समिति का गठन कर लिया है। जल्द इस दिशा में अहम फैसला होगा। वार्ता में अध्यक्ष बीपीएस रावत, सीताराम पोखरियाल, मुकेश बहुगुणा, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!