पुरानी पेंशन बहाली की रैली में शामिल हुए शिक्षक-कर्मचारी
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड श्रीनगर शाखा के आह्वान पर पेंशन गढ़क्रान्ति रैली में रुद्रप्रयाग से भी बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी श्रीनगर पहुंचे। जनपद रुद्रप्रयाग से मोर्चे के संरक्षक शंकर भट्ट अध्यक्ष अंकित रौथाण के नेतृत्व में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों का जत्था मां धारी देवी का आशीर्वाद लेकर श्रीनगर पहुंचा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चे के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सिंधवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन के बिना बुजुर्गावस्था दूभर हो जाएगी। राजकीय शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग के अध्यक्ष एवम नोप्रुफ के मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि नई पेंशन योजना सरकारी कार्मिकों के साथ छलावा है। यह योजना कष्टकारी बुढ़ापे को न्योता देने वाली योजना है शंकर भट्ट व अंकित रौथाण ने कहा पुरानी पेंशन बहाली हेतु मोर्चा सदैव संघर्षरत रहा है और ये संघर्ष पुरानी पेंशन बहाली तक चलता रहेगा कार्मिक अपने अधिकारों की रक्षा हेतु किसी भी हद तक जाने को तैयार है। मोर्चे के महासचिव अंकुश नौटियाल ने जनपद से बड़ी संख्या में शामिल कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल एवम ऊखीमठ अध्यक्ष कैलाश गार्गी जी ने कहा कि मोर्चा 1 मई को पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली संसद कूच करेगा,नोप्रुफ ऊखीमठ के मंत्री अजय भट्ट जी ने कहा कि हम इस बाजार आधारित नई पेंशन योजना का तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, इस अवसर पर मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष अंकित रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शाह, महिला उपाध्यक्ष शशि चौधरी,नीलम बिष्ट, कोषाध्यक्ष देवेश देवशाली अगस्त्यमुनि अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल, राजकीय शिक्षक संघ जखोली अध्यक्ष जगदम्बा चमोली,जिला मीडिया प्रभारी दुर्गाप्रसाद भट्ट , मोर्चे के संगठन मंत्री उमेश गार्गी,संयुक्त मंत्री संदीप रावत,राजकीय शिक्षक संघ उपाध्यक्ष शीशपाल रावत ,जिला मंत्री आलोक रौथाण संयुक्त मंत्री दीपक नेगी,महिला उपाध्यक्ष ललिता रौतेला,संयुक्त मंत्री कुसुम भट्ट ,संगठन मंत्री विमला राणा व राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चोपड़ा एवं चोपता शाखा अध्यक्ष विपिन त्रिपाठी, चारुचंद्र खंडूड़ी ने सामूहिकरूप से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर जखोली उपाध्यक्ष जयदीप शाह,कुशलानन्द त्रिपाठी, ऋषि सेमवाल, मनीष गार्गी, संदीप भट्ट, शंभू ओडियाल, , अतुल नेगी, लक्ष्मी नेगी, शांति गुसाईं, विजय पाल लाल, हर्षवर्धन गार्गी,सुबोध जोशी, प्रमोद लाल, महावीर रौथन, प्रियंक रुडोला, प्रभावती नेगी आदि मौजूद थे।