पुरानी पेंशन बहाल की मांग को लेकर दून पहुंची यात्रा

देहरादून। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की यात्रा मंगलवार को दून पहुंची। दून पहुंचने पर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को पुष्प अर्पित कर अपनी आवाज बुलंद की। सभी ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, अवधेश सेमवाल, बबिता रानी, नरेश भट्ट, जयदीप रावत, सुबोध नेगी, यशपाल गुसाईं आदि शामिल रहे। श्रीनगर से निकली यात्रा करीब दस से बारह दिन में कन्याकुमारी पहुंचेगी।


Exit mobile version