पुराने बंगाली नेता की नाराजगी से भाजपा नेताओं में खलबली मची
रुद्रपुर। निर्धन कन्याओं के तय वैवाहिक कार्यक्रम के बाद ट्रांजिट कैंप के पुराने बंगाली नेता की नाराजगी ने भाजपा नेताओं में खलबली मचा दी। नाराज बंगाली नेता को मनाने के लिए कई नेता उनके घर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मना लिया। बंगाली नेता की नाराजगी की वजह यह है सीएम का कार्यक्रम निर्धारित था और जारी कार्यक्रम में सीएम को नेता के आवास पर खाने की व्यवस्था भी रखी गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर सीएम का कार्यक्रम बदल दिया गया। वहीं के रहने वाले एक बंगाली नेता के घर चले गए। जिससे बंगाली समुदाय का एक धड़ा नाराज हो गया। जिसके बाद बंगाली समुदाय के लोग ने अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। रविवार को ट्रांजिट कैंप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तय कार्यक्रम में वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वहीं के वरिष्ठ बंगाली एवं भाजपा नेता उत्तम दत्ता के आवास पर सीएम सहित कई लोगों के खाने की व्यवस्था थी। सीएम ने अपना भाषण समाप्त किया। इसके बाद सीएम के काफिले को बंगाली नेता दता के आवास की ओर मुड़ना था, लेकिन काफीला अचानक दूसरे मार्ग पर चला गया। बताया जा रहा है सीएम बंगाली नेता दत्ता के घर जाने की बजाए वहीं के रहने वाले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राजकुमार शाह के घर चले गए। जिनकी विगत दिनों ही शादी भी हुई थी। कुछ देर बाद जब यह खबर उत्तम दत्ता के समर्थकों को मिली तो बंगाली समुदाय का एक धड़ा नाराज हो गया और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, अचानक बदले कार्यक्रम को लेकर भी बंगाली नेता दत्ता में भी नाराजगी देखने को मिली। जिसकी भनक लगते ही भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल, भारत भूषण चुघ के अलावा कई नेता नाराज बंगाली नेता के आवास पहुंचे और नाराजगी दूर करने की कोशिश की। वहीं, सीएम के जाने के बाद ट्रांजिट कैंप में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।