24/09/2021
पुरानी गल्ला मंडी में एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रुद्रपुर। पुरानी गल्ला मंडी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। संजय (20 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र मेहनत मजदूरी करता था। गुरुवार रात्रि वह अपने कमरे में सोया था। परिजनों ने बताया कि उसके कमरे में रखे टीवी की आवाज बहुत तेज थी। रात में जब उसकी मां विमला टीवी बंद करने उसके कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि संजय ने छत के पंखे के सहारे चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट मौजूद थे।