पंजाब में भी केजरीवाल देंगे फ्री की बिजली

लुधियाना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना में प्रेंस कॉन्फ्रेंस में 6 चुनावी वादे किए हैं। उन्होंने पंजाब में स्वास्थ्य के लिए 6 गारंटी योजनाओं की घोषणा की है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज और ऑपरेशन मुफ्त होगा। दवाइयां और टेस्ट भी मुफ्त ही मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एयर कंडीशन की व्यवस्था की जाएगी। बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल भी खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। उसमें उसकी सारी जानकारी होगी। जिसके पास यह कार्ड होगा उसे अच्छा से अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही दिल्ली जैसा मोहल्ला क्लीनिक हर पिंड में बनाया जाएगा, जिसे पिंड क्लीनिक नाम दिया जाएगा। 16 हजार पिंड और वार्ड क्लीनिक पंजाब में खोले जाएंगे। इसमें सर्दी, खांसी जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज होगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version