पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम का मिजाज बदला
नई दिल्ली, 13 मार्च (आरएनएस)। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आंधी और बिजली की गरज शुरू हो गई, जो आज शाम तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान, हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज गरज के साथ आंधी के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ तेज हवाओं को लेकर सावधान रहने क लिए कहा गया है। उधर, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल समेत पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास दिखाई दे रहा है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है।