पंजाब एंड सिंध बैंक को हुआ 301 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 301 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 2376 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
बैंक ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में उसे 301 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसे 2376 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस दौरान बैंक का कुल कारोबार 155115 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.70 प्रतिशत बढक़र 167061 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आलोच्य अवधि में बैंक में जमा हुई राशि 90509 करोड़ रुपये की तुलना में 10.87 प्रतिशत बढक़र 100351 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दूसरी तिमाही के 3.81 प्रतिशत से कम होकर 3.01 प्रतिशत पर आ गई।


Exit mobile version