पुलभट्टा पुलिस ने 36 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी पकड़ा

रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने 36 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 7280 रुपये बरामद किए व घटना में प्रयुक्त बाइक सीज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीते शनिवार को पुलभट्टा पुलिस टीम सिरौली कलां क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पुलभट्टा निवासी अंग्रेज सिंह बाइक से स्मैक लेकर किच्छा से पुलभट्टा गांव की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सिरौली रेलवे फाटक पर घेराबंदी कर अंग्रेज सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से 36 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी के पास से स्मैक बेच कर अर्जित 7280 रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी से स्मैक लाकर किच्छा में फुटकर में बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस टीम में सीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई दिनेश चन्द्र भट्ट, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, ललित चौधरी, धर्मवीर सिंह शामिल रहे।
आरोपी एनडीपीएस के मुकदमे में चल रहा था वांछित
पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी अंग्रेज सिंह के खिलाफ पिछले महीने स्मैक बेचने के आरोप में पुलभट्टा थाने में केस दर्ज हुआ था। तभी से आरोपी वांछित चल रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। पिछले दिनों अंग्रेज सिंह का पुत्र संपूरन सिंह भी स्मैक बेचने के आरोप में चार महीने पहले जेल गया था। पुलभट्टा थानाध्यक्ष ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।