Site icon RNS INDIA NEWS

खटीमा के हल्दी में साढ़े सत्रह एकड़ में बनेगा स्टेडियम

रुद्रपुर। राजस्व विभाग ने खटीमा में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव युवा कल्याण विभाग को भेजा है। स्टेडियम के लिए साढ़े सत्रह एकड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह जमीन पीलीभीत रोड में सड़क किनारे है। अगर इस जगह को युवा कल्याण विभाग ने पास किया तो यह दूसरा स्टेडियम होगा। खटीमा में खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम की मांग वर्षों पुरानी है। स्टेडियम के बगैर कई प्रतिभाएं यहां दम तोड़ चुकी हैं। विधायक रहते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर मे वन चेतना मैदान में स्टेडियम के लिए 17 करोड़ रुपये स्वीकृत कराया था। सीएम बनने के बाद धामी ने इसका शिलान्यास भी किया। उसके बाद से ही खटीमा में एक बड़े स्टेडियम के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी गई थी। तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि यूपी सीमा से लगे हल्दी गांव में जमीन खोज ली गई है। साढ़े सत्रह एकड़ जमीन हाईवे से लगी हुई है। जमीन का प्रस्ताव तैयार कर युवा कल्याण विभाग को भेजा है। इसके बाद युवा कल्याण विभाग इस जगह को आकर देखेगा। अगर जमीन स्टेडियम के मानकों पर खरी उतरी तो भूमि स्थानांतरण की कार्रवाई की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो खटीमा में एक अत्याधुनिक और विशाल स्टेडियम बनेगा।


Exit mobile version