पुलभट्टा में चोरी के माल समेत आरोपी पकड़ा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलभट्टा पुलिस ने चोरी के माल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को रफीक अहमद निवासी वार्ड 4 बंडिया किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलभट्टा में उसकी लक्की बॉडी मेकर के नाम से बड़ी गाड़ियां सही करने की दुकान है। चोर उसकी दुकान से ट्रक के पार्ट्स सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी अखिलेश शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा निवासी बालाजीपुरम कॉलोनी वार्ड 19 सिरौलीकलां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।