शहीद हरीश चंद्र कापड़ी को दी श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीर सपूत हरीश चंद्र कापड़ी की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गुरुवार को भाटकोट तिराहा स्थित शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहीद के परिजनों और अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि आज के ही दिन वर्ष 2003 में जवान कापड़ी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर कलवन गांव में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान दिया। वे तीन कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। हरीश की वीरता को देखते हुए सरकार ने उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल पुरस्कार भी दिया। कहा कि देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। यहां शहीद की माता गोविंदी देवी, पिता परमानंद कापड़ी, पत्नी कंचन कापड़ी, सभासद भावना नगरकोटी, गोपू महर, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत, राकेश देवलाल, दीपक लुंठी, योगेश नगरकोटी, प्रकाश कापड़ी, अनूप कापड़ी, सुनील सिंह नगरकोटी, चंद्रशेखर कापड़ी, धर्मानंद नगरकोटी, हरीश नगरकोटी मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!