प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर साठ लाख की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। प्रॉपर्टी में निवेश कर भारी भरकम मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक महिला से साठ लाख की रकम ठग ली गई। रकम मांगने पर उसके बच्चों का अपहरण कर हत्या की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दंपति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरिद्वार दिल्ली मार्ग पर जुर्स कंट्री निवासी चारू अग्रवाल पत्नी पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी जान-पहचान जगजीवन राम, उसकी पत्नी अनिता, पुत्र हर्ष निवासीगण सुभाषगढ़ पथरी और रोहित कुमार निवासी सुभाषगढ़ हाल निवासी हजारी बाग कनखल से थी। आरोप है कि उन्होंने प्रॉपर्टी कारोबार में रकम निवेश कर बेहतर मुनाफा होने का भरोसा दिलाया।