प्रॉपर्टी डीलरों से 1.37 करोड़ हड़पे

हरिद्वार(आरएनएस)। तीन प्रॉपर्टी डीलरों से भूमि का सौदा कर 1.37 करोड़ की रकम की ठगी कर ली गई। ज्वालापुर पुलिस ने शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलरों की शिकायत पर गाजियाबाद निवासी पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी गई शिकायत में देवेंद्र शर्मा पुत्र धर्मेद्र शर्मा निवासी मोहल्ला चाकलान, असलम खान पुत्र नाजर खान निवासी कटहरा बाजार और अरविंद त्यागी पुत्र चंद्र किरण त्यागी निवासी आर्यनगर ने बताया कि उन्होंने नूरपुर पंजनहेड़ी में भूमि का सौदा राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जी-43 पटेल नगर गाजियाबाद यूपी से 50 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से किया था।


Exit mobile version