प्रॉपर्टी डीलर से 30 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर। प्रॉपर्टी डीलर से होटल की खरीद-फरोख्त के नाम पर की गई 30 लाख रुपये की ठगी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी के एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। एक आरोपी अभी फरार है। जस्सागंज रामनगर निवासी अरेंद्र मिश्रा पुत्र महेश्वर नाथ मिश्रा ने मार्च 2021 में कुंडा थाने में ठगी का केस दर्ज कराया था। इसमें दादूवाला जसपुर निवासी संधू ढाबे के मालिक जसपाल सिंह संधू, सुखबीर सिंह व रियाज के खिलाफ 30 लाख रुपये ठगी का आरोप था। शुक्रवार को सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हापुड़ निवासी रियाज और ग्राम शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) निवासी तस्लीम पुत्र अब्दुल्ला ने अरेंद्र मिश्रा को ढाबा दिलाने का झांसा दिया था। इन्होंने अरेंद्र से कहा था कि वह कुंडा क्षेत्र में संधू ढाबा खरीद ले, जिसके बाद वे दिल्ली की पार्टी को इसे महंगे दाम पर बिकवा देंगे। इस पर अरेंद्र ने संधू ढाबे का 5.35 करोड़ में एग्रीमेंट तय कर 30 लाख रुपये बतौर टोकन मनी दे दी थी। दूसरी तरफ रियाज ने तस्लीम के साथ मिलकर संधू ढाबा स्वामी को भी झांसे में लेकर 15 लाख रुपये बतौर कमीशन ले लिये। तय समय पर जब ढाबा दिल्ली की पार्टी को बिकवाने का समय आया तो रियाज और तस्लीम ने फोन उठाना बंद कर दिया।