प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी से चेन लूट का प्रयास

हरिद्वार। पति के साथ डॉक्टर के पास दवा लेने जा रही महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने चेन लूटनी चाही, लेकिन वे विफल होने पर फरार होने में कामयाब रहे। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में कनखल पुलिस जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र के गांव जगजीतपुर में पेशे से प्रॉपर्टी डीलर संदीप वालिया परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी ऋतु वालिया को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। जैसे ही वह शिवपुरी में कार्तिकेय अपार्टमेंट के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पीछे लग गए। जैसे ही वह छोटी नहर किनारे पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार पीछे बैठे युवक ने उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटनी चाही, लेकिन महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया। महिला के चेन को न छोड़ने पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने अपना हाथ छुड़ा लिया, जिसके बाद वह फरार होने में कामयाब रहे। दंपति के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा भी किया, लेकिन उनका अता पता न चल सका। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर सवार थे और किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।