प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। खटीमा में जमीन का रुपया लेने के बावजूद बेची गई जमीन पर कब्जा नहीं देने और रुपया वापस मांगने पर रुपया भी वापस नहीं देने पर एक प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ खटीमा कोतवाली में करीब 10 मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज हो चुके हैं। आरोपी खटीमा के बहुचर्चित बनबसा के प्रॉपर्टी डीलर सूरज हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में भूड़ महोलिया निवासी विधवा महिला अनीता नेगी ने कहा कि छह जून 2018 को हत्यारोपी ललित ज्याला निवासी खेतलसंडा मुस्ताजर नौगवानाथ से बिगराबाग गांव में 33 गुणा 50 फीट का एक प्लाट खरीदा था। इसकी रकम उसने आरोपी ललित ज्याला को दी थी। कुछ दिन बाद वह जब अपने प्लाट पर गई तो उसमें नींव पड़ी हुई थी। आरोपी ज्याला ने बताया कि प्लाट उसने गलती से किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। उसकी रकम वापस कर देगा। पीडि़ता ने बताया कि तीन वर्ष बाद भी आरोपी ने उसकी रकम वापस नहीं की है। पीडि़ता ने कहा कि उसने अपने जीवन भर की जमा पूंजी एकत्रित कर आरोपी को प्लाट के लिए रुपये दिए थे। उसके छोटे बच्चे हैं इस अवस्था में वह किसके पास मदद के लिए जाए। अब वह जब भी अपने रुपये मांगने के लिए आरोपी के पास जाती है तो वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर ललित ज्याला के खिलाफ धारा 420, 506 आइपीसी के तहत मुकदमा किया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामला तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का है।


Exit mobile version