प्रमोशन न होने पर फीजियोथैरेपिस्ट में आक्रोश

देहरादून। प्रमोशन न होने पर प्रदेश के फीजियोथैरेपिस्ट में आक्रोश है। उन्होंने जल्द प्रमोशन के संबंध में कोई निर्णय नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को भौतिक चिकित्सक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्ष डा. एसके त्यागी ने कहा कि 2017 में कैबिनेट में पास हुए स्टाफिंग पैटर्न पर प्रमोशन के शासनादेश को अभी तक लागू नहीं किया गया है। जिससे भौतिक चिकित्सकों में आक्रोश है। कहा कि द नेशनल कमिशन फॉर एलाइड एण्ड हेल्थ केयर प्रोफेशन एक्ट 2011 को जल्द लागू करने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिये हैं। तब यह स्थिति चिंताजनक है। उधर, मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने का प्रस्ताव डा. भरत मेहरा ने उठाया। कोविड -19 की तीसरी लहर को देखते हुए नई कार्यकारणी को बनाने या न बनाने का अधिकार अध्यक्ष को सर्वसम्मति से दिया गया। कहा गया कि मांग को लेकर जल्द मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिला जाएगा। इस दौरान प्रो. डा. मनीष अरोडा, डा. भरत डा. बसुधा वर्मा, डा. उद्‌यन कुमार, डा. असलम, डा. योगेश अग्रवाल, डा. रोशन बिष्ट, डा. सनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।