प्रमोशन के बाद 89 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित

नैनीताल। बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की सहायक अध्यापक एलटी में पदोन्नति ए‌वं रिक्त स्थानों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए की जा रही काउंसिलिंग गुरुवार को भी जारी रही। गुरुवार को गणित एवं विज्ञान विषय के लिए काउंसिलिंग हुई। इसके लिए 103 शिक्षकों को बुलाया गया था, जिसमें से 89 को वरीयता के क्रम में रिक्त स्थानों के सापेक्ष विद्यालय आवंटित किए गए। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत 30 फीसदी शिक्षकों को पदोन्नति कोटे के तहत पदोन्नत करने के लिए जीजीआईसी सभागार में काउंसिलिंग हुई। गणित में 50 तथा विज्ञान विषय में 53 को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। गणित में 48 व विज्ञान में 41 ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। इन्हें विद्यालय आवंटित किए गए। एक जुलाई को अंग्रेजी, व्यायाम, कला, गृह विज्ञान, सामान्य, वाणिज्य, संगीत की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह बिष्ट, जगमोहन रौतेला, ललित मोहन उपाध्याय, आलोक जोशी, नवीन पांडे, राजेंद्र अधिकारी, संजय रौतेला आदि लगे हुए हैं।


Exit mobile version