प्रमोट करने की मांग को लेकर महिला कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन

हल्द्वानी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर मंगलवार को महिला डिग्री कॉलेज में छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कॉलेज गेट पर एकत्र हुई छात्राओं ने परीक्षाओं की खिलाफत की। प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई बाधित रही है। ऑफलाइन पढ़ाई के चलते कई विषयों का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में कुमाऊं विवि द्वारा परीक्षाएं कराने की बात कही जा रही है। आधी-अधूरी तैयारी के बीच छात्राएं परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेंगी। मांग उठाई कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सभी छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष ज्योति आर्या, नीरू कोरंगा, गीतिका बिष्ट, मनीषा आर्या, गीता आर्या, लवली धामी, ज्योति रावत आदि शामिल रहे।