प्रो. अतुल जोशी ने कार्यवाहक कुलसचिव का कार्यभार किया ग्रहण

नैनीताल(आरएनएस)। कुमाऊं विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अतुल जोशी को कुविवि के कार्यवाहक कुलसचिव का दायित्व दिया गया है। कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की ओर से जारी आदेश के क्रम में मंगलवार को प्रो. जोशी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुलसचिव के पद पर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने वाले वह विश्वविद्यालय के दूसरे प्रोफेसर हैं। इस अवसर पर कुविवि शिक्षक संघ ने प्रो. जोशी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कुविवि में दिनेश चंद्रा ने फरवरी 2021 में बतौर कुलसचिव पदभार ग्रहण किया था। पिछले दिनों शासन से तबादला सूची जारी की गई। जिसमें उन्हें श्रीदेव सुमन विवि स्थानांतरित किया गया। जबकि दून विवि में तैनात मंगल सिंह मंद्रवाल को कुविवि में ट्रांसफर किया गया। लेकिन मंद्रवाल ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। वह किन्हीं करणों के चलते कोर्ट की शरण में गए हैं। इस बीच विवि के प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की दशा में कुलपति प्रो. डीएस रावत ने प्रभारी कुलसचिव के रूप में प्रो. अतुल जोशी को यह दायित्व सौंपा है। इससे पूर्व विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डीसी पांडे वर्ष 2015 से 2017 तक विवि के कुलसचिव रहे। लेकिन दूसरी बार कुलपति ने विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक को यह दायित्व सौंपा है। मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने कामकाज शुरू कर दिया है। इस दौरान कुविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, वरिष्ठ कर्मचारी नेता दीपक बिष्ट, नीरज साह, प्रदीपक कुमार आदि ने उनका स्वागत किया।