प्रो सुरेखा डंगवाल ने किया दून विश्वविद्यालय की कुलपति का कार्यभार ग्रहण

देहरादून(आरएनएस)।  प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने मंगलवार को दोबारा दून विश्वविद्यालय की कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने एक ओर विवि परिसर में कपूर का पौधा रोपकर विश्वविद्यालय ग्रीन इनिशिएटिव का संदेश दिया,वहीं दूसरी ओर विवि को शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाने का संकल्प भी दोहराया। प्रो. सुरेखा ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक मानदंडों के स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आगे उनका प्रयास होगा कि आने वाले समय यह विश्वविद्यालय देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में से एक बने। प्रो डंगवाल ने कहा कि वे राज्य सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप विश्वविद्यालय को शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाने की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करूँ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मद्रंवाल, कुलपति की निजी सचिव पल्लवी बिष्ट, अभिनव जोशी,सामाजिक विज्ञान संकाय के एचओडी प्रो आरपी ममगाईं, मीडिया एवं कम्युनिकेशन स्टडीज के एचओडी प्रोफेसर राजेश कुमार, संकाय अध्यक्ष एसईएनआर के एचओडी प्रो एसएस सुथार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एचसी पुरोहित, विभागाध्यक्ष स्कूल आफ मैनेजमेंट प्रोफेसर गजेंद्र सिंह, प्रो हर्ष डोभाल सहित कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version