पृथ्वीनाथ मंदिर की शोभायात्रा में चार चांद लगाएंगे नए आकर्षण
देहरादून। हनुमान जयंती पर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल की इस बार छह अप्रैल को आयोजित बालाजी शोभायात्रा में पहली बार लेजर लाइट शो, आजादी के समय पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आए हिन्दुओं की हनुमान झांकी, शिवाजी धर्मशाला में लेजर लाइट से रामजी की लीला, मेहंदीपुर राजस्थान से लाई गई पवित्र अखंड ज्योत, बद्रीनाथ, केदारनाथ जी के अलावा धारी देवी की आकर्षक झांकी भी शामिल की जाएगी।
पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व के कार्यक्रमों को तेजी से अंतिम रुप दिया जा रहा है। मंदिर के महंत रविन्द्र पुरी महाराज के सानिध्य में बालाजी की करीब सात घंटे की भव्य शोभायात्रा छह अप्रैल को शिवाजी धर्मशाला से झंडा बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, गांधी रोड पर निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बेहद रचनात्मक झांकियां रहेंगी। यात्रा से एक दिन पहले शिवाजी धर्मशाला में लेजर लाइट शो में भगवान राम की लीला में उड़ते हनुमान जी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
आजादी के बाद लईया समाज से सम्बंधित पाकिस्तान से आए हिन्दु शरणार्थियों की टीम श्रीराम की झांकी दिखाएगी। यह समाज आयोजन से 21 दिन पहले व्रत रखते हुए, एक समय खाना, जमीन पर सोना व ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने लगता है। आयोजन वाले दिन हनुमान जी का स्वरुप बने पात्र से आर्शीवाद पाने श्रद्धालु आतुर रहते हैं। शोभायात्रा में 501 महिलाएं विशेष परिधान, 150 कलाकारों की शिव बारात, 500 स्थानों पर फूलों की बारिश, ऊंट, घोड़े, बैंड, नासिक ढोल, शहनाई, आतिशबाजी होगी। सेवादारों की टीम ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ सफाई करती चलेगी। 35 सेवादारों की टीम ट्रैफिक का संयोजन करते हुए चलेगी। रविवार नौअप्रैल को मंदिर में 15 से 20 हजार तक श्रद्धालु विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे।