प्रधानाचार्य पर लगाया छात्राओं के शोषण का आरोप

रुड़की।  एक आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावको ने प्रधानाचार्य पर छात्राओं को परेशान करने और गलत नीयत से छूने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली चार छात्राओं के परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे। अलग-अलग गांवों के इन अभिभावकों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बच्चे आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं। जब वह बच्चों में मिलने गए तो बच्चे रोने लगे। आरोप है कि प्रधानाचार्य बच्चों को परेशान करते हैं और अपने कार्यालय में बुलाकर उनको गलत नीयत से छूते हैं। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करें..