पैसों की धोखाधड़ी पर अब लगेगी रोक

पुलिस महानिदेशक, अपराध और कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने कहा है कि जल्द ही कुमाऊं में साइबर पुलिस थाना बनाया जाएगा। सरकार ने थाना बनाने के लिए अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि साइबर थाना बनने से कुमाऊं की जनता को बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया संबंधी मामलों की शिकायतों को दर्ज कराने और पुलिस जांच में आसानी होगी। उधर, कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी भी कोविड -19 के शिकार हो रहे हैं। हाल में पुलिस मुख्यालय में भी दो पाॅजिटिव केस आए हैं। महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि जुलाई माह से अब तक 264 पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 146 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं, लेकिन अब भी खतरा बना हुआ है। इसलिए पुलिसकर्मियों को भी सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं कल देर रात जारी स्वास्थ्य बुलटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 411 नये केस आए हैं, जबकि 3966 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!