बाघल प्रेस क्लब ने पत्रकारों की मान्यता के मामले में एसडीएम अर्की को ज्ञापन सौंपा



सोलन (अर्की):  बाघल प्रेस क्लब अर्की ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्रकारों की मान्यता के मामले में एसडीएम अर्की के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला व उपमंडल स्तर के पत्रकारों की मान्यता समाप्त करने के सरकार के निर्णय को पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है। पत्रकारों का कहना था कि यदि ऐसा होता है तो प्रदेश में प्रैस की स्वतंत्रता खतरें में पड़ जाएगी।
पत्रकार आधिकारिक कार्याें के साथ साथ वीवीआईपी के कार्याें में भी शामिल नहीं हो पाऐंगे।क्योंकि ऐसे समारोहों में केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही वीवीआईपी कवरेज के लिए प्रवेश करने और ले जाने की अनुमति होती है  और यदि यह सुविधा वापस ले ली जाती है तो मीडिया के लोग कार्यक्रमों को कवर करने और वीवीआईपी के साथ बातचीत करने में सक्षम नहीं होंगे।
ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राज्य सरकार को पत्रकारों की मान्यता की बहाली के लिए कदम उठाने चाहिएं तथा यदि आवश्यक हो तो कुछ संशोधन किए जाने चाहिएं। इस अवसर पर सुरेंदर शर्मा, सचिव अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, कृष्ण रघुवंशी, केशव विशिष्ट, योगेश चौहान, योगेश शर्मा, नीरज गुप्ता,  राकेश कुमार, राकेश अत्री, मनोज भार्गव व  शहनाज भाटिया, हरीश कुमार, आशीष गुप्ता, चेतन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।