प्रेमनगर में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 60 मकान मालिक और झुग्गी झोपड़ी वालों के चालान किए हैं। जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया हुआ था। पुलिस ने सभी दस-दस हजार रुपये, कुल छह लाख रुपये का पुलिए ऐक्ट में चालान किया है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी झुग्गी बस्ती और मकान मालिकों के घर पुलिस ने दस्तक दी। सुबह करीब 4 घंटे चलाए गए सत्यापन अभियान में पुलिस ने एक-एक घरों में जाकर लोगों का सत्यापन किया। 300 घरों में पुलिस पहुंची। करीब 60 घरों में बाहरी लोग बिना सत्यापन कराए रहते मिले। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत, एसएसआई कोमल सिंह रावत, दरोगा जगमोहन सिंह, निधि डबराल समेत अन्य पुलिसकर्मी सत्यापन अभियान में शामिल रहे। सत्यापन अभियान के दौरान कई लोग ऐसे भी मिले जो कई सालों से रह रहे थे। और उन्होंने अपना सत्यापन नहीं कराया था।