प्रेमिका को नगदी और गहने लेकर भगा ले गया हरियाणा का युवक

देहरादून। नगदी और गहने मंगवाकर युवक 16 वर्षीय किशोरी को झांसा दे भगा ले गया। आरोपी के परिजनों को लड़की के परिजनों ने फोन किया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। मामले में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि घटना को लेकर लड़की की मां ने तहरीर दी। बताया कि उनकी पुत्री आठ नवंबर को दुकान से सामन लेने गई। इसके बाद वह लापता हो गई। देखा तो घर से वह बीस हजार रुपये नगदी, कान के कुंडल, अंगूठी, पाजेब समेत गले, नाक और कान में पहना साने का सामान ले गई। लड़की की सहेली से पीड़िता के परिजनों ने पूछा तो पता लगा कि उसे अजय पुत्र ओमवीर निवासी छौडत, पलवल, हरियाणा प्रेमप्रसंग का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया है। युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लोकेशन के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है।