प्रेमी युगल ने नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या

सतना (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के सतना जिले की बदेरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने महानदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कटनी के रहने वाले रावेंद्र केवट और वहीं की एक 16 वर्षीय किशोरी ने जिले के बदेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के धनवाही गांव के निकट महानदी में कल रात्रि छलांग लगा दी। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकालकर मैहर के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां पहले रावेंद्र केवट (25) की मौत हो गयी और बाद में उपचार के दौरान किशोरी ने भी दमतोड़ दिया।
उपचार के दौरान पीडि़त किशोरी से पता चला था कि पहले दोनो ने जहर खाया और फिर नदी मे छलांग लगा दी। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।