प्रेमी युगल ने जहर खाया, मौत

रुडक़ी। हरिद्वार जिले में रुडक़ी के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेल पुर गांव के पास एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मच्छर हेरी चांदपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक भी हरिद्वार में ही रहता था और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर भी बात होती थी। आज युवक युवती के गांव के पास पहुंचा और दोनों ने खेल पुर गांव के समीप पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
इसके बाद वे दोनों सडक़ पर बेसुध हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने जब उन्हें देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।