प्रेमी युगल मिलने के सूचना पर महापंचायत रुकी

रुडकी। फरार प्रेमी युगल मामले में प्रस्तावित महापंचायत रोकने के लिए पुलिस ने आधी रात में गांव के सारे रास्ते सील कर दिए। फिर भी काफी लोग महापंचायत में शामिल होने के लिए गांव तक पहुंचने में कामयाब रहे। इस बीच रात में ही पुलिस ने लोगों को प्रेमी युगल के बरामद होने की सूचना दी। इसके बाद प्रस्तावित महापंचायत स्थगित कर दी गई। लक्सर की भिक्कमपुर चौकी के गांव का प्रेमी युगल चार दिन पहले फरार हो गए थे। युवती की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिन से विभिन्न संगठन धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार को स्थानीय गांवों की 40 से अधिक खापों की महापंचायत भी बुलाई गई थी। इसमें भारी भीड़ के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस महापंचायत रोकने की तैयारी में थी। इसके लिए शनिवार को ही बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बुला ली गई। पुलिस की टीमों ने शनिवार आधी रात से गांव तक आने-जाने के सारे रास्तों पर बैरिकेड लगाकर पूरी तरह सील कर दिया। फिर भी कई संगठनों के 40 से 50 स्थानीय लोग पगडंडियों के रास्ते गांव तक पहुंच गए। यहां एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पुलिसबल के साथ पहले से मौजूद थे। उन्होंने महापंचायत टालने के लिए स्थानीय लोगों से वार्ता की, लेकिन देर रात तक डेढ़ घंटे चली वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला। इस बीच पुलिस ने सूचना दी कि कोतवाली की टीम प्रेमी युगल को बरामद कर लक्सर ला रही है। महापंचायत बुलाने वाले जिवेंद्र तोमर, सूर्यकांत सैनी, गुड्डी कश्यप ने इस सूचना के बाद महापंचायत स्थगित करने की घोषणा की है। इधर, एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। प्रेमी युगल को लक्सर लाने के बाद पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।


Exit mobile version