प्रेमी के साथ जेवर चुराने वाली घरेलू नौकरानी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
काशीपुर(आरएनएस)। प्रकाश इंक्लेव स्थित एक घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने घरेलू नौकरानी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। प्रकाश इंक्लेव निवासी नीलम सूंठा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पांच जनवरी,2024 को उसके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। घर में अचानक चोरी होने से वह मानसिक रूप से परेशान थी। इस दौरान घर में सिर्फ नौकरानी का आना जाना था। उसे नौकरानी पर चोरी करने का शक था। नीलम ने आठ माह बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला ने गुरुवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शक के आधार पर पुलिस टीम गृह स्वामिनी को साथ लेकर नौकरानी अंजलि राणा के घर जा रहे थे। रास्ते में मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास अंजलि अपने प्रेमी हनुमान मंदिर कॉलोनी निवासी शिवम पुत्र विजयपाल के साथ कही जा रही थी। अंजलि अपने कानों में चोरी के झुमके पहने हुए थी। जिसे नीलम ने पहचान लिया। पुलिस ने अंजलि व उसके प्रेमी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। वो चोरी के जेवर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नाक की नथ, एक बड़ी नथ, एक मांग टीका आदि बरामद कर लिया। टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई विपुल जोशी, संतोष देवरानी आदि थे।