प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बेटी के ससुरालियों से की मारपीट
रुद्रपुर(आरएनएस)। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने उसके ससुरालियों से जमकर मारपीट की। मारपीट में बेटी का पति सहित सास और ननद घायल हो गईं। मामलें में पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। शक्तिफार्म के गांव तिलियापुर निवासी करन कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद ने बताया कि एक साल पहले उसने पड़ोस में रहने वाली पलक देवी पुत्री सुनील चौहान से प्रेम विवाह किया था। विवाह करने के बाद से ही उसके ससुराली उससे रंजिश रखने लगे। रंजिश के चलते उन्होंने कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि एक नवंबर की दोपहर गांव के ध्रुव चौहान, सुरेंद्र चौहान, विक्की, रिक्की, गौरी शंकर, रवि चौहान, संजय चौहान, पंकज चौहान, वीरेंद्र चौहान, अमन चौहान और चंद्र देवी धमकी देते हुए उसके घर में घुसे और उसकी मां चनवा देवी और बहन रेखा कुमारी को लाठी-डंडों से पीटा। ग्रामीणों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। दो नवंबर को फिर उससे और उसकी दूसरी बहन प्रीति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। हमले में दोनों लोग घायल हो गए। आरोप लगाया कि आरोपी उसके माता-पिता को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, जिससे परिवार काफी डरा हुआ है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।