प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार तय: प्रीतम

उत्तरकाशी। मोरी और पुरोला में कांग्रेस की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस प्रदेश के युवाओं को रोजगार और महंगाई से आमजन को राहत देने का काम करेगी। उन्होंने जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। मोरी ब्लाक मुख्यालय में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा सरकार की विफलताओं को सामने रखा। कहा कि भाजपा झूठे लोगों की पार्टी है। सच तो ये है कि पार्टी के लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए। कांग्रेस ने मनमोहन सरकार के समय पूरे देश में 72 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया है। प्रदेश मे सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन 1800 और रसोई गैस 500 रुपए करेंगे। 5 लाख परिवारों को प्रति वर्ष 40 हज़ार रुपए देंगे और रिक्त पदों को भरकर युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। इस मौके पर शिशपाल सिंह रावत, जगदीश, भजन सिंह, मोहन सिंह, मनोज, अनिल, राजमोहन अजित आदि ने अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version