प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने पर डीएवी में छात्रों का हंगामा

देहरादून। बिना मार्कशीट के बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने पर भड़के छात्रों ने बुधवार को डीएवी पीजी कॉलेज में जमकर हंगामा किया। उन्होनें एकडमिशन कमेटी के सदस्यों को उठाकर प्रवेश प्रक्रिया रोक दी। इसका आरोप था कि मंगलवार को वाइस प्रिंसिपल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडमिशन प्रक्रिया 24 से शुरू करने पर सहमति बनी थी। फिर 17 से एडमिशन क्यों शुरू कर दिए गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाद में छात्रों को खदेड़ा तो वे वहीं धरने पर बैठ गए।

डीएवी के छात्र नेता हनी सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार से कालेज में पहले सेमेस्टर के लिए प्रवेश शुरू होने थे। लेकिन ज्यादातर छात्रों की अभी मार्कशीट ना होने की वजह से उन्हें प्रवेश में दिक्कत आ रही थी। जिस कारण उन्होने प्रवेश प्रक्रिया कुछ दिन बाद शुरू करने की मांग की थी। इस मामले में प्रिंसिपल के छुट्टी पर होने के चलते वाइस प्रिंसिपल और एडमिशन कमेटी के सभी मेंबर के साथ बैठक के बाद मंगलवार को ही तय हुआ कि प्रवेश 24 से किए जाएंगे। आरेाप है कि इसके बाद भी बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिस पर छात्र भड़के और पहले प्रिंसिपल कक्ष में हंगामा किया। इसके बाद एडमिशन कमेटी के सदस्यों को वहां से हटाकर प्रवेश प्रक्रिया बंद करवाई। इसके बाद भी कालेज में हंगामा चलता रहा। बाद में प्रिंसिपल ने पुलिस बुला ली। आरोप है कि पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा। जिससे गुस्साए छात्र कालेज में ही धरने पर बैठ गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version