प्रत्याशियों को खर्चों को लेकर भेजे नोटिस

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग से नामित व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर चुनाव प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों की समीक्षा की थी। उक्त बैठक में निर्वाचन लड़ने वाले कुल सात प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशियों के एजेंट उपस्थित हुए एवं चार प्रत्याशी, एजेंट अनुपस्थित रहे। मुख्य कोषाधिकारी, व्यय अनुवीक्षण नोडल पूजा नेगी ने बताया कि अनुपस्थित प्रत्याशियों को रिटर्निग अधिकारी की ओर से नोटिस प्रेषित किया गया है। बैठक के दौरान तीन प्रत्याशियों के लेखा मिलान के उपरान्त पाई गई कमियों के लिए भी रिटर्निग अधिकारी की ओर से नोटिस प्रेषित किया गया है कि अपने व्यय रजिस्टरों में हुई कमियों का सुधार कर लिया जाए।


error: Share this page as it is...!!!!