प्रत्याशियों के खर्चों का किया मिलान

पौड़ी(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव में गढ़वाल लोकसभा सीट पर व्यय प्रेक्षक ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ बैठक कर कहा कि व्यय लेखा रजिस्टर को व्यवस्थित करना जरूरी है। बैठक में सभी प्रत्याशियों के खर्चों का मिलान किया गया। शुक्रवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि नामांकन की तिथि के बाद से हर दिन का लेखा-जोखा, कैश बुक और बैंक की पासबुक का नियमित रूप से रख-रखाव होना चाहिए। कोई भी प्रत्याशी चुनावी खर्च में 10 हजार की धनराशि से अधिक नकद भुगतान नहीं कर सकता है। इससे अधिक का भुगतान केवल चेक, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है। मतदान के परिणामों की घोषणा के 30 दिन के भीतर प्रत्याशी को चुनावी खर्च का पूरा ब्योरा निर्वाचन आयोग को देना होगा। उन्होंने 14 विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षकों को बिल बाउचर को व्यवस्थित करने, सहायक व्यय प्रेक्षकों को प्रत्याशियों के चुनाव में हो रहे खर्च का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, एमसीएमसी नोडल अधिकारी मनीष मित्तल आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version