प्रतिभावान खिलाडियों हेतु प्रशिक्षण शिविरों का होगा आयोजन

बागेश्वर। जनपद के प्रतिभावान खिलाडियों को और बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में इस पर मंथन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रतिभावान खिलाडियों को ब्लॉक एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने हैं। इस प्रशिक्षण में खिलाडिय़ों की उम्र 12 वर्ष से कम तथा 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी खेल विद्याओं में 20 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैटमिंटन, फुटबाल, टेबल-टेनिस, ताईक्वाडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबॉल, बॉस्केटबाल, हॉकी, तीरंदाजी तथा तैराकी आदि खेल शामिल हैं। जिसमें प्रथम चरण में विकास खंड स्तर पर 25 तथा जनपद में 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिस खेल के प्रति युवाओं का रूझान ज्यादा है, उन खेलों को ही विशेष प्राथमिकता देते हुए प्रशिक्षण दें। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेद्र सकलानी, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार आदि मौजूद रहे।