प्रतिबंधित माँस के साथ महिला गिरफ्तार, तीन फरार

रुड़की। गोवंश संरक्षण स्क्वायड और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोकशी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 170 किलो प्रतिबंधित मास और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि कलियर में महमूदपुर रोड पर एक मकान में गोकशी की जा रही हैं। सायरा बानो उर्फ भूरी अपने मकान में गोकशी करवा रही है। जिस पर स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मकान में छापा मारा। जहां तीन लोग गोकशी कर रहे थे। पुलिस को आता देख तीनों मौका पाकर छत के रास्ते से फरार हो गए। जबकि महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से गोवंश के अवशेष और करीब 170 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए। आरोपी महिला ने अपना नाम सायरा बानो उर्फ भूरी निवासी कलियर बताया। फरार आरोपियों के नाम शारिक उर्फ छोटा, भूरा और वसीम निवासी कलियर बताया। कार्यवाहक एसओ नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गोवंश सरंक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, शरद सिंह, योगेश, राजेंद्र, रविंद्र बालियान, सरिता राणा वर्षा, कुलदीप,राकेश, नरेश कुमार शामिल रहे।


Exit mobile version