प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की मदद से एक युवक से पांच सौ नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत क्षेत्र में नशे के खिलाफ चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को मेहवड़ पुल के पास एक युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ खड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से पांच सौ प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने इसकी पुष्टी की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद हामिद निवासी महमूदनगर मदीना चोक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है। बताया कि वह इंजेक्शनों को सस्ते दामों पर खरीद कर महंगे दामों में बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए युवक हामिद निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी, एसआई विनोद गोला, सोनू चौधरी, अलियास अली,अजय काला शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version