प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का गौचर में प्रशिक्षण

चमोली(आरएनएस)।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता को 2026 तक सुनिश्चित करने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में कर्णप्रयाग, नारायणबगड़ व थराली ब्लॉक के 45 प्रतिभागियों प्रतिभाग कर रहे हैं। प्राचार्य डायट आकाश सारस्वत ने शिक्षा की बेहतरी के लिए बनी नीतियों, निपुण विद्यालयों की संकल्पनाओं, शिक्षण के तरीकों, सामूहिक जन्मोत्सव, समानता के अवसरों, व्यसनमुक्त समाज व दीवार पत्रिका आदि पर विस्तृत चर्चा की। एफएलएन जिला समन्वयक गोपाल कपरूवाण ने उदघाटन सत्र, पंजीकरण, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के संदर्भ में प्रधानाध्यापक की भूमिका पर जानकारी प्रदान की। संदर्भदाता डायट गौचर सुमन भट्ट ने बालमित्र पुस्तकालय, पुस्तकालय कोने का संचालन तथा रुम टू रीड संस्था देहरादून के प्रशान्त बर्त्वाल ने पुस्तकों का चयन, प्रदर्शन एवं स्तरीकरण, बाल पुस्तकालय प्रबंधन कमेटी, सहपठन, जोड़ो में पठन, मुखर वाचन, स्वतंत्र पठन विषय पर जानकारी दी।
जिला संदर्भदाता अंजना खत्री व विमला रावत ने साक्षरता, साहित्य एवं पुस्तकालय, अभिभावकों एवं समुदाय की भागीदारी तथा रेटिंग सिस्टम पर चर्चा की। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नीलम कुंवर ने जेंडर संवेदीकरण, रीमा व गौरव ठाकुर ने सामान्य अकादमिक प्रक्रियाओं में प्रधानाध्यापक की भूमिका व उत्तरदायित्व विषय पर जानकारी दी। मौके पर डायट संकाय सदस्य कमलेश मिश्रा व नीतू सूद उपस्थित रहे।


Exit mobile version