प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पद भरने की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)।  डीएलएड प्रशिक्षितों और अभिभावकों ने सीएम को मांग पत्र भेजकर रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की है। प्रशिक्षितों ने कहा कि सितारगंज ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालयों में 160 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। आरटीई मानकों के अनुसार सितारगंज के 140 प्राथमिक विद्यालयों में 405 शिक्षकों की तैनाती होनी चाहिये थी। जबकि 245 शिक्षक ही तैनात हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने भी सितारगंज ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों में 160 शिक्षकों के पद रिक्त बताये हैं। वहीं मनीश राणा, आकाश पुंडीर, मानसी तिवारी, धीरज कुशवाहा ने कहा कि आरटीई के मानकों के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं होने से सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने रिक्त पदों को भरने की मांग की है।